Kings XI Punjab have won the toss and they have decided to bowl.Mohammed Shami also strikes in his first over. Good Test match length and line and a hint of swing as well. Rahul Tripathi was drawn into the shot and a healthy edge to the wicket-keeper. Kolkata Knight Riders lose Dinesh Karthik for 0. His poor form continues. They also lose the only review.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका पारी की दूसरी ही गेंद पर लगा, जब बिना खाता खोले नितीश राणा ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर क्रिस गेल के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने दिया, जिन्होंने राहुल त्रिपाठी को 7 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।केकेआर को तीसरा झटका भी मोहम्मद शमी ने दिया, जिन्होंने दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। कार्तिक का कैच केएल राहुल ने पकड़ा। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। कोलकाता की टीम ने भी इस अहम मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
#IPL2020 #KXIPvsKKR #MoahmmedShami